मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण का विशेष महत्व: कृष्णा गिरि

देहरादून। श्री टपकेश्वर महादेव तथा जंगम शिवालय मंदिर में श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज के सानिध्य में गुरुवार को पलटन बाजार स्थित श्री जुगम शिवालय मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिर में खिचड़ी, चाय पकौड़ी वितरित की तो वहीं गरीबों को कंबल वितरित किए गए। मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी वितरण से पूर्व भगवान श्री जंगमेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन व अभिषेक किया गया। तत्पश्चात खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर अपने आशीर्वचन देते हुए श्रीमहंत कृष्णा गिरि महाराज ने कहाकि मकर संक्रांति भगवान सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व है। इस दिन भगवान सूर्य की उपासन का विशेष महत्व बताया गया है। मकर सं़क्रांति पर्व पर तिल, गुड़, खिचड़ी और गरम वस्त्र दान देने का विशेष महत्व है। यही कारण है कि मंदिर की ओर से खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
दिगम्बर रवि गिरि महाराज ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए आयोजन में महती भूमिका का निर्वहन किया। प्रातः से आरम्भ हुआ खिचड़ी वितरण दिन भर अनवरत जारी रहा, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *