देहरादून। दून-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर मोहण्ड के समीप राजाजी नेशनल पार्क के सामने चार कारे आपस में भीड़ गई। हादसे मेे एक बाइक सवार उत्तराखंड के सिपाही के चपेट मेे आने से मौत हो गई।
आज शुक्रवार सुबह थाना बिहारी गढ़ के दून नेशनल हाईवे पर मोहण्ड के नजदीक राजाजी नेशनल पार्क के सामने चार कारे आपस में भिड़ गई। जिनमें दो गाडि़या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बताई जा रही है। वहीं कारो की आपसी टक्कर के बीच एक बाइक सवार की मौत हो गई।

मिल रही जानकारी के आधार पर बाईक सवार उत्तराखंड पुलिस का सिपाही बताया जा रहा है। सिपाही का नाम जवाहर सिंह तोमर है जो मंगलौर कोतवाली में तैनात थे और एक सी.आर लिखवाने देहरादून गए थे। हादसे की वजह भारी वर्षा एवं गाडि़यों की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मोहण्ड पुलिस चौकी से एक टीम पहुंची। हालांकि घटना का सम्पूर्ण विवरण अभी नहीं मिल पाया है।


