एक गांव में दो पक्षों में कहासुनी और मारपीट हुई। पीडि़त का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उसकी पत्नी को एक लाख रुपये में किसी अन्य को बेच दिया। पीडि़त ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई में विलंब होता देख पीडि़त व आरोपी के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित जानसठ थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
पीडि़त युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी पढ़ी-लिखी और खूबसूरत थी, जिसे पड़ोसी ने दूसरे थाना क्षेत्र में ले जाकर किसी अन्य व्यक्ति को एक लाख रुपये में बेच दिया। पीडि़त ने पुलिस को कई प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते वो पड़ोसी से खुद ही भिड़ गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई है। इस मामले में थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पीडि़त की पत्नी पढ़ी-लिखी व समझदार है। वह खुद अपनी मर्जी से कहीं चली गई है। दोनों पक्षों में विवाद के चलते दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया है।

आरोपः पड़ोसी ने पड़ोसन को एक लाख में बेच डाला

