हरिद्वारl एक युवक को सोशल मीडिया पर 315 बोर के तमंचे के साथ फोटो खींच कर अपलोड करना भारी पड़ गया।पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना जिले की लक्सर तहसील के बिशनपुर गांव की बताई जा रही है।पुलिस अधिकारी ने युवाओं से ऐसे काम नहीं करने को कहा है।
मिली जानकारी के अनुसार लक्सर में थाना पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर निवासी एक युवक को पथरी पुलिस ने 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि उसने तमंचे के साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार ने बताया कि आरोपी ने अवैध तमंचे के साथ कुछ तस्वीरें खींचने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी।फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। जांच में आरोपी का नाम पता मालूम होने के बाद पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गांव बिशनपुर से तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी निरीक्षक फेरुपुर बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी गौतम पुत्र मदन सिंह निवासी बिशनपुर को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस बरामद हुआ है।लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो डालना या वीडियो बनाकर चलाना समाज में भय पैदा करना अपराध है। इस तरह की कोई भी घटना सामने आने पर लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारी ने युवाओं से ऐसे काम नहीं करने की अपील की है अन्यथा उन्हें कानूनी कार्रवाही का सामना करना पड़ेगा।


