पुलिस ने 11 लाख से अधिक की स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे

गांव का ही युवक दे रहा था बेचने के लिए स्मैक की सप्लाई
हरिद्वार। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक तस्कर को 10 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य तस्कर को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत एसएसपी ने जनपद को नशामुक्त करने एवं नशा तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हुए है। जिस कारण से नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को छापा मारकर डोसनी फ्लाई ओवर के समीप से आरोपित आरिफ पुत्र रिफाकत निवासी जैनपुर खुर्द लक्सर को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 104 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत दस लाख से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने आरोपित के पास से स्मैक के साथ इलैक्ट्रानिक तराजू एवं नगदी भी बरामद की है। आरोपित अपने ही गांव के एक युवक से स्मैक लेकर फुटकर में बेचने का काम करता था। पुलिस कथित सप्लायर की तलाश में जुटी है।


वहीं दूसरी ओर चैकिंग के दौरान बाइक सवार एक अन्य तस्कर को पुलिस ने मखियाली बस अड्डे से नवादा मार्ग की तरफ फ्लाई ओवर के नीचे से अवैध स्मैक के साथ दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मोहम्मद अफजल पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित क पास से स्मैक के अलावा इलेक्ट्रोनिक तराजू व बाइक बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *