हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली रानीपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक स्मैक के सौदागर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आज रविवार कोतवाली रानीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र मेे स्मैक की डिलीवरी करने आ रहा है। सूचना पर स्वपनिल मुयाल, सीओ सदर हरिद्वार व कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम व एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से अभियुक्त मदन पुत्र सुखबीर सिंह नि0 हरिपुरकलां थाना रायवाला देहरादून को शिवालिक नगर के पास पल्टूराम चौक से हिरासत मेे ले लिया। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 50 ग्राम स्मैक बरामद की। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।