हरिद्वार। प्रदेश में हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच उफनाए चीला के घासीराम रपटे में दिल्ली के पर्यटकों की कार बहाव में फंस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर गाड़ी के साथ पर्यटकों को सकुशल निकाल लिया।
हरिद्वार-चीला मार्ग पर पड़ने वाले बरसाती नदी घासीराम रपटे में अचानक पहाड़ों से पानी के आने से एक थार गाड़ी नदी के बहाव में फंस गई। बता दें कि बीते रोज दिल्ली निवासी खालिद महमूद अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था और इसी रास्ते से वापिस दिल्ली अपने थार वाहन से जा रहा था।
नदी के बहाव का अंदाजा न होने के चलते गाड़ी लेकर वह नदी पार करने की कोशिश करने लगा। तभी गाड़ी नदी के बहाव में बहने लगी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को नदी के बहाव से बाहर निकाला और कार सवार को बचा लिया।