हरिद्वार। राजनीति में सफलता पाने का सबसे बड़ा मंत्र है की किसी पर भी विश्वास न करो। किसी पर भी अंध विश्वास पतन का कारण बन सकता है। हरिद्वार शहर सीट पर आज जो भाजपा की स्थिति है उसमें आस्तीन के साप की बड़ी भूमिका है। जिन पर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने आंख मंूदकर विश्वास किया आज थोड़े से लालच में उन्होंने मदन कौशिक की ही जड़ों में मट्ठा देने का काम किया। शहर में विगत एक सप्ताह से शराब की खेप पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। पकड़ी गयी शराब भाजपा नेताओं के यहां से या तो बरामद हुई या फिर वह भाजपा की बतायी गयी। तभी से यह सवाल उठता रहा है कि आखिर कौन ऐसा है जो शराब की सूचना दे रहा है।
आपको बता दें कि शराब की सूचना देने वाला और कोई नहीं मदन कौशिक का खास ही है। जो हर समय मदन कौशिक के ईद-गिर्द घुमता रहता है और स्वंय को विधायक से कम नहीं समझता।
सूत्र बताते हैं कि शराब की सूचना देने का काम मदन कौशिक के खास ने एक बड़े नेता के इशारे पर किया। सूत्र बताते हैं कि आस्तीन के सांप को कहा गया की किसी भी तरह से मदन कौशिक को चुनाव में निपटाओ और सरकार बनते ही लालबत्ती पाओ। बस फिर क्या था आस्तीन का सांप अपने काम में जुट गया और भाजपा की रणनीति की सभी खबरों की मुखबरी करना शुरू कर दिया। जिसकी परिणति यह हुई की कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की स्थिति शहर में काफी मजबूत हो गयी। बता दें कि यह वही आस्तीन का सांप है जिसे मदन कौशिक ने राजनीति में पुत्र की भांति पाला पोसा, किन्तु आखरी में उसने अपना रंग दिखा दिया। जिस लालच में मदन कौशिक के राजनैतिक पुत्र ने मुखबरी की वह पूरी तभी होगी जब प्रदेश में भाजपा पुनः सत्ता में वापसी करेगी।