उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में बारिशों का सिलसिला जारी है। वही पहाड़ी इलाके चमोली में रात 9 बजे आकाशीय बिजली से सरपाणी, नन्दानगर (चमोली) में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
इस हादसे में जयप्रकाश लाल (28) और हेमा (24) का देहांत हो गया है। बताया जा रहा है कि हेमा की 6 बेटियो के बाद एक बालक हुआ था जो अभी 6 माह का है और जयप्रकाश लाल सुपुत्र दीवानी लाल के दो बालक है, जो की 3-4 वर्ष बताए जा रहे हैं।