बेटी का यौन शोषण मामले में एसआईटी के हाथ लगे अहम सुराग

हरिद्वार। अपनी ही बेटी के शोषण मामले में फंसी पूर्व भाजपा नेत्री अनामिका शर्मा और उसके मित्र सुमित पटवाल की 72 घंटे की रिमांड आज पूरी हो जाएगी। इस दौरान जांच में नए खुलाए हुए हैं। दो दिनों में पुलिस ने दोनों को घटना से संबंधित जगहों पर ले जाकर केस से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। इस दौरान एसआईटी की टीम दोनों आरोपियों को आगरा के एक होटल में भी लेकर गई। होटल से एसआईटी को कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस ने केस में कुछ अन्य लोगों की भी पहचान की है जिनकी भूमिका जल्द साफ होगी।


भाजपा नेत्री और उसके पति के बीच लंबे समय से तनातनी थी। वह कई महीनों से अपने कथित प्रेमी सुमित पटवाल के साथ अलग रह रही थी। बेटी मां और पिता के साथ अलग-अलग रहती थी। नाबालिग बेटी जब मां के साथ रहकर पिता के पास लौटी तो उसके व्यवहार में बदलाव पर उससे पूछताछ हुई तो उसने खुलासा किया कि उसकी मां ने सुमित पटवाल और उसके दोस्त शुभम के साथ मिलकर उसका यौन शोषण कराया। इस हतप्रभ करने वाले मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में मामले में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी को सुमित और भाजपा नेत्री की 29 जुलाई को तीन दिन की रिमांड मिली थी।

रिमांड मिलने से कुछ सफेदपोशों में हलचल बढ़ी थी। जांच में होटल में तीन ओर लोगों के इस घटनाक्रम में शामिल होने की बात सामने आ रही है। तीन ओर कौन हैं, इसका पता अभी नहीं लग पाया है, किंतु चर्चा है कि मामले में एसआईटी बड़ा खुलासा अवश्य करेगी।


केस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही सीओ लक्सर नताशा सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है, अभी इससे अधिक कुछ नहीं बताया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *