मातृ सदन के स्वामी शिवानंद की मांग पर एसआईटी गठित

7 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश
हरिद्वार।
मातृ सदन आश्रम के संस्थापक स्वामी शिवानंद की मांग पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एसआईटी का गठन कर 7 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक अपराध, यातायात प्रभारी रेखा यादव के नेतृत्व में गठित टीम में क्षेत्राधिकारी हरिद्वार जूही मनराल, एलआईयू निरीक्षक मनोज भारद्वाज, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा एवं अपराधिक अधिसूचना इकाई हरिद्वार के 02 आरक्षियों को शामिल किया है।

गौरतलब है कि विगत दिनों मातृ सदन आश्रम, जगजीतपुर, कनखल में लगातार घटित अप्रत्याशित घटनाओं को लेकर स्वामी शिवानंद ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को सीएम धामी को पत्र भेजकर 24 घंटे के भीतर एसआईटी का गठन करने की मांग की थी। उन्होंने पत्रकार वार्ता के माध्यम से आठ घटनाओं का जिक्र करते हुए मातृ सदन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए थे। समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को एसआईटी का गठन कर 7 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *