एक अरीठा लो उनके बीज निकालकर पानी में भीगो दो और थोडा छान लो। अब उस पानी के दो-दो बूंद अपने दोनांे नाक में डाल दो। मगज में जमां कफ निकल जायेगा। सायनस का आपरेशन नहीं कराना पडे़गा। दो-तीन मिनट तमतमाटी होगी,
लेकिन आपरेशन नहीं कराना पडेगा।
बाद में आप अपना गला कफ से साफ करने के लिये जामफल सफरजन (एपल) या कोई ओर कडक फल खाना चाहिए। एक बार के प्रयोग से ही साइनस रोग में बहुत लाभ मिलता है। ज्यादा जरूरत हो तो आप हफ्ते में एक से दो बार कर लो, इस रोग से मुक्ति मिल जाएगी ।दो-तीन बार इस प्रयोग कर सकते हैं फिर आपको यह रोग नहीं सताएगा।
Dr. (Vaidhya) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar
Contact: – 9897902760