श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महंत व भगवान दत्तात्रेय चरण पादुका तथा दत्तात्रेय धुना के श्री महंत महेश गिरि महाराज ने भगवान दत्तात्रेय धुना स्थल पर पत्रकारों से आज वार्ता करते हुए जूना अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरी गिरि महाराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें दुराचारी, व्यभिचारी बताते अपने निष्कासन की खबरों को गलत बताया है।
उन्होंने कहा कि उनके अखाड़े से निष्कासन की जो खबरें मीडिया में चल रही हैं वह गलत है। किसी को उनके निष्कासन का अधिकार नहीं है। कहा कि वह सुक्कड परंपरा के साधु हैं। भगवान दत्तात्रेय चरण पादुका के आधिकारिक पुजारी हैं। सुक्कड परंपरा मैं उनकी 36 पीढ़ी है और वह एक मात्र इस गुरु परंपरा के साधु है।
कहा कि मीडिया में अखाड़े द्वारा उनके निष्कासन की बात कही जा रही है। जबकि हरीगिरि व प्रेमगिरी को उनके निष्कासन का कोई अधिकार नहीं है। उनके खिलाफ हरीगिरि आदि बयानबाजी कर सकते हैं। इनके पास इसके सिवाय कोई चारा नहीं है। जबकि वह जो बात कह रहे हैं वह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं।
उन्होंने हरीगिरि व प्रेमगिरी पर क्या गंभीर आरोप लगाए सुनिए वीडियो। वीडियो में गुजराती और हिंदी में उन्होंने अपनी बात कही है।