जमीन का सौदा करने से दो श्रीमहंतों में बढ़ी रार
हरिद्वार। सब कुछ त्याग कर भगवा धारण करने के बाद भी कथित भगवाधारियों की माया के प्रति लोलुपता कम होने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि प्रत्येक कार्य में इन्हें धन ही धन दिखायी देता है। जहां से धन की प्राप्ति हो ऐसे किसी भी कार्य को करने से पीछे नहीं हटते।
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया। जहां एक अखाड़े की सम्पत्ति को बेचने के लिए एक श्रीमहंत ने करोड़ों रुपये की पेशगी ले ली। जब जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए प्राप्टी डीलर ने कहा तो दो श्रीमहंतों के बीच विवाद हो गया।
सूत्र बताते हैं कि बहादराबाद के पास एक अखाड़े की सम्पत्ति है। जिस पर अखाड़े के श्रीमहंत लोक कल्याण के लिए कुछ निर्माण करना चाहते थे। किन्तु एक श्रीमहंत ने उस जमीन का कुछ प्राप्र्टी डीलरों से कई करोड़ में सौदा कर दिया। सौदा तय होने के कुछ दिनों बाद जब प्रापर्टी डीलर ने जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कही तो जमीन बेचे जाने का खुलासा होने पर दो श्रीमहंतों में विवाद हो गया। सूत्र बतात हैं कि जमीन बेचने से दूसरे श्री महंत ने इंकार कर दिया। ऐसे में पेशगी के लिए गए करोड़ों रुपये वापस करने की नौबत आ गयी। जिससे गुस्साए श्री महंत ने जमीन की रजिस्ट्री करने से इंकार करने वाले श्रीमंहत के सामने अपना मोबाइल पटककर जमीन पर दे मारा और उठकर वहां से चले गए। सूत्र बताते हैं कि श्रीमहंत के कारनामों से अखाड़े के काफी लोग नाखुश हैं।