श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर देहरादून के परमांध्यक्ष 108 श्री महंत कृष्णागिरी महाराज ने आज श्री राम मंदिर निर्माण एवं श्री राम मंदिर आंदोलन में गए कर सेवकों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने आशीर्वचन देते हुए श्री महंत कृष्णागिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या धाम में नव्य एवं भव्य श्री राम लला मंदिर के निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा तथा राम मंदिर आंदोलन में अपनी सहभागिता देने वाले कार सेवक धन्य है, जिन्हें भगवान श्री राम की सेवा करने का अवसर प्रदान हुआ। उन्होंने कहा कि भारत का स्वर्णिम काल श्री राम लला मंदिर के निर्माण व भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के साथ आरंभ हो गया है, इसमें कोई संशय नहीं है कि भारत शीघ्र ही विश्व गुरु की मानिंद होगा।
उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से भगवान श्री राम की सेवा में सम्मिलित होने वाले राम भक्तों को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर वैदिक ब्राह्मण सभा, भगवान श्री परशुराम मंदिर, दिगंबर रवि गिरी महाराज, आचार्य पवन शर्मा, आचार्य भरत राम तिवारी, सविता कपूर विधायक गढ़ी कैंट, सुनील उनियाल पूर्व मेयर, गौरव बख्शी आदि मौजूद रहे।


