हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने धर्मनगरी में अवैध रूप से संचालित नशे के कारोबार को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर नशे के कारोबार को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की।
ज्ञापन देने के दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहाकि धर्मनगरी में नशे का कारोबार धड़ल्ले से संचालित है। शराब स्मैक युवाओं को परोसी जा रही हैं। जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नशे के कारण युवाओं का जीवन बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। नशे की गिरफ्त में आने के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि धर्म नगरी की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि अगर अवैध कारोबारियों पर नकेल नहीं कसी गयी तो सांसद, विधायकों के घर व थानों के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पंडित अधीर कौशिक ने क्षेत्र के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ संगठित होकर विरोध जताएं।