युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार। युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला यहां जनपद के मंगलौर क्षेत्र में सामने आया है। हमलावर का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में यूपी बॉर्डर के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उल्हेड़ा गांव निवासी आकाश सैनी उम्र 21 वर्ष पुत्र विजेंद्र सैनी नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार रात आकाश सैनी नारसन गांव से बाइक पर अपने गांव उल्हेड़ा जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे आकाश नारसन बॉर्डर के पास राज्य कर विभाग के चेकपोस्ट के पीछे राजवाहे की पटरी पर पहुंचा तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने गोली की आवाज सुनी, लेकिन ज्यादा अंधेरा होने के कारण उन्हें कुछ नहीं दिखाई दिया। इसीलिए उन्होंने भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया। तभी वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों की नजर लहूलुहान हालात में सड़क पर पड़े आकाश
सैनी पर पड़ी।
ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और साक्ष्य एकत्र कर शव को कब्जे में लिया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि अभी हत्या की वजह पता नहीं लग पाई है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *