सामान चुराने के आरोप मेे दुकानदार और यात्रियों में खिंचे लाठी डंडे

हरिद्वार। कोतवाली हरिद्वार के निकट शिवमूर्ति चौक पर दुकानदारों और यात्रियों के बीच सामान को लेकर हुए विवाद में लाठी डंडे चल गए। बवाल इतना मचा कि पुलिस को बीच मेे आकर हस्तक्षेप करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार आज शाम रेलवे स्टेशन के नजदीक शिवमूर्ति चौक पर वरुण साहनी की प्रसाद और सिंदूर की दुकान है। दोपहर दुकान में उनकी पत्नी बैठी हुई थी। उसी दौरान बगल की गली में एक धर्मशाला में ठहरे राजस्थान के दो यात्री दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने नजर बचाकर कुछ सामान चुरा लिया, लेकिन महिला की नजर उन पर पड़ गई तो उसने विरोध किया। जिस पर दोनों युवक महिला से भिड़ गए और उनके बीच में नोकझोंक होने लगी। इसी बीच वरुण साहनी दुकान पर पहुंच गए और युवकों को आड़े हाथों लिया। आसपास के दुकानदार भी एकत्र हो गए। लेकिन गनीमत यह रही कि चौक पर मौजूद पुलिस ने पहुंचकर तत्काल मामले को शांत कराया। यात्रियों की ओर से भी कुछ बुजुर्गों के माफी मांग लेने से मामला शांत हो गया। शिव मूर्ति चौक के

वहीं कोतवाल राकेंद्र कठैत ने कहा किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *