हरिद्वार। ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के नाम से बनी नकली क्रीम बेचने वाले एक शख्स को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से नकली क्रीम के 33 डिब्बे बरामद किये गए। आरोपित के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मै. केविन केयर,स्टीव पॉवर डिटेक्टिव सर्विस बैंगलोर की ओर से नयनतारा डेमी ने रानीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर निवासी एक व्यक्ति कॉपी राईट एक्ट का उलंघन करते हुए उनकी कंपनी के नाम से नकली क्रीम (ब्यूटी प्रोडक्ट) बेच रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को उसकी दादूपुर हरिद्वार स्थित अर्श कास्मेटिक की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से नकली रागा डिटेन क्रीम के 33 डिब्बे बरामद किए। सभी को कब्जे में लेकर आरोपित को थाने लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इरशाद पुत्र स्व. इसरार निवासी बढेडी राजपूतान बहादराबाद हरिद्वार बताया। आरोपित के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट की धारा 63 व ट्रेड मार्क अधिनियम की धारा 103/104 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


