विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के सिधडू गांव में एक मोबाइल की दुकान पर कुछ दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि मेहरबान और इमरान नाम के दो युवक अपने आठ-दस साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से गाली-गलौच करने लगे। जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने लाठी-डंडों और सरियों से उस पर हमला कर दिया।
पीडि़त नवाब पुत्र जमशेद, निवासी ग्राम सिधडू, ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी मेहरबान और इमरान निवासी मखियाली खुर्द अपने साथियों के साथ पहुंचे और बिना किसी कारण गाली देने लगे। विरोध करने पर उन्होंने दुकान में घुसकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में नवाब बुरी तरह घायल हो गया और अधमरा होकर जमीन पर गिर पड़ा।
घटना के दौरान जब आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो हमलावर नवाब को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीडि़त का कहना है कि पूरी वारदात उसकी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
नवाब ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने यह भी बताया कि आरोपियों से उसे अब भी जान का खतरा बना हुआ है।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।