हरिद्वार। शुक्रवार की अल सुबह सड़क किनारे रखे टायर के खोखे में भीषण आग लग गई। आग से हजारों रुपये के टायर जलकर राख हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा रुड़की में दिल्ली रोड स्थित मोहनपुरा में हुआ।
शुक्रवार की सुबह दिल्ली रोड मोहनपुरा में खोखा स्वामी सली पुत्र अब्दुल हक निवासी मोहम्मदपुर थाना मंगलौर की दुकान में भयंकर आग लगने की दमकल टीको सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की टीम घटना स्थल को रवाना हुई। मौके पर मोहनपुरा स्थित सड़क किनारे रखे एक टायर के खोखे में भयंकर आग लगी थी।
दमकल की टीम ने आग को बुझाना शुरू किया। कुछ देर की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से दुकान में रखे काफी सारे टायर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।


