सरेआम युवक को गोली मारने वाला एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

हरिद्वार। नगर में हरिद्वार मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास बीते दो जुलाई को लक्सर के बसेडी गांव निवासी दानिश को घर आते समय दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये थे। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश में संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली के बसेड़ी गांव निवासी परवेज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो जुलाई को उसका पुत्र दानिश अपने पड़ोसी युवक आशु के साथ बाइक से सामान लेने लक्सर गया था। दोपहर करीब ग्यारह बजे दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह फ्लाई ओवर पर स्टेट बैंक के निकट पहुंचे तो तभी वहां बाइक पर सवार होकर आए सावेज व अरमान निवासी पीपली कोतवाली लक्सर ने उसके बेटे दानिश को गोली मार दी। गोली दानिश के पेट में लगी। जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर हालत में उसे नजदीक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एम्स ऋषिकेश में उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसमें पुलिस ने देर रात एक आरोपी सावेज पुत्र मुन्ना हसन निवासी पिपली थाना लक्सर को 315 बोर के अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है।


कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि युवक को गोली मारने के संबंध में उसके पिता ने दो युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिनमें से एक युवक सावेज पुत्र मुन्ना हसन को उप निरीक्षक लोकपाल परमार कांस्टेबल अनूपोख्यान और कांस्टेबल प्रकाश खनेडा की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे युवक की अभी तलाश जारी है। संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *