हरिद्वार। जनपद में पिछले कई दिनों से हो रही बरसात के कारण जेल में पानी भर जाने के कारण जेल में बंद महिला कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया है।
बता दें कि कई दिनों से प्रदेश के साथ जनपद हरिद्वार में भी लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण जगल-जगल जलभराव भी हो रहा है। दो दिन पूर्व हुई बरसात में बरसात का पानी रोशनाबाद विकास भवन व कोर्ट परिसर में भी भर गया था। जलभराव इतना था की वकीलों के चेम्बर तक में पानी घुस गया था। साथ ही कोर्ट परिसर की दीवार धराशायी हो गई थी।
बरसात के कारण उप कारागार रूड़की में जलभरा होने से जेल की बैरक में पूरी तरह से बरसात का पानी भर गया। जेल की बैरक में जलभराव को देखते हुए वहां बंद 19 महिला कैदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही एक पुरूष बैरक में भी पानी भरने के कारण उन्हें वहीं जेल की दूसरी बैरक में शिफ्ट किया गया है।