शांतिकुंज प्रमुख के खिलाफ षडयंत्र कर मुकदमा दर्ज कराने वाली फरार महिला गिरफ्तार

हरिद्वार। शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पण्डया व शैलदीदी के खिलाफ झूठा मुकद्मा लिखवाने वाली फरार आरोपी महिला को पुलिस ने कर्नाटका से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया।


बता दें कि जुलाई 2020 में शान्तिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या एवं शैलबाला पंड्या के विरूद्ध 310,20 धारा 376,506,34 के तहत महिला ने मुकद्मा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान आरोप गलत पाए गए। षडयंत्र में मनमोहन, हरगोविन्द, तोषण साहू, चन्द्रकला साहू, सुनीता शर्मा, हेमलता साहू आदि प्रकाश में आये। इस मामले में आरोपी मनमोहन, हरगोविन्द एवं तोषण साहू एवं चन्द्रकला पूर्व में गिरफ्तार कर जेल जा चुके हैं। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नगर कोतवाली पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू जारी किये गये। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सम्भावित स्थानों पर दबिश दी। आरोपियों की मोबाइल फोन की लोकेशन से पुलिस ने महिला अभियुक्त हेमलता साहू पत्नी तोषण साहू निवासी ग्राम परसदा थाना आरंग जनपद रायपुर छत्तीसगढ को हुसनावली बैगलुरू कर्नाटका से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी महिला ने षडयन्त्र के शान्तिकुंज के प्रमुख प्रणव पंड्या एवं उनकी पत्नी के खिलाफ झूंठा मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *