रानीपुर से आदेश व खानपुर से निर्दलीय उमेश की जीत तय
हरिद्वार। लक्सर विधानसभा सीट से बसपा के मो. शहजाद ने जीत दर्ज की है। इसी के साथ हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस की अनुपमा रावत ने भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद को शिकस्त दी। वहीं रानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान व खानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार उमेश की जीत भी पक्की मानी जा रही है। दोनों ही विजयी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं मदन कौशिक ने भी 8 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बनायी हुई है।
वहीं बारह राउंड के बाद हरिद्वार विधानसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक 47444 वोटों के साथ 13591 की बढ़त पर पहुंचे। सतपाल को मिले 33853 वोट। करीब 11 हजार वोटों को गिनती अभी होना बाकी।

लक्सर से बसपा के शहजाद व हरिद्वार से मदन की जीत पक्की


