हरिद्वार। घर में चल रही शादी की तैयारियों की बीच दुल्हन के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई।
जानकारी के मुताबिक मामला पथरी थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र का एक गांव में 18 फरवरी को बारात आनी है। बारात आने से पहले घर में शादी की तैयारियां चल रही है। इसी बीच बीते गुरुवार 13 फरवरी रात को युवती से अचानक घर से लापता हो गई।
बताया जा रहा है कि परिजनों ने युवती काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। आखिर में परेशान होकर परिजन पुलिस के पास पहुंचे और युवती के गायब की रिपोर्ट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
परिजन की तरफ से दी गई तहरीर में एक युवक पर उनकी बेटी को भगाने का शक जताया है। पुलिस चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने तलाश तेज कर दी है।