एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उधमसिंह नगर जिले के सीमांत इलाके में खटीमा से लगे झनकईया थाना क्षेत्र के राजीव नगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने एक महिला के घर में छापा माराकर 3 महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान दो महिलाएं और एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
ये कार्रवाई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को काफी समय से इस तरह की जानकारी मिल रही थी कि झनकईया थाना क्षेत्र के राजीव नगर में स्थित एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है, जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट काफी दिनों से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करने की तैयारी में लगी हुई थी। लेकिन टीम को कोई सटीक जानकारी नहीं मिल रही थी।
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उक्त घर में छापेमारी की तो वहां से तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के मुताबिक एक महिला और पुरुष को उन्होंने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


