हरिद्वार। चंडी चौक के समीप राजमार्ग पर नशे मेे स्टंट करते 7 बाइक सवार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी का चालान कर न्यायालय पेश किया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत कोतवाली नगर पुलिस ने बुधवार को चण्डी चौक से 07 बाइकर्स को नेशनल हाईवे पर नशे में स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कासिम पुत्र अख्तर, ललाबद्दीन पुत्र जाकिर उर्फ नन्ने,मौ. समी पुत्र मौ. उमर, मौ. अरबाज पुत्र सफीक, मौ. रियाज पुत्र आतिक अहमद, मौ. नौशाद पुत्र मौ. नईम, मौ. वसी पुत्र मौ. सफी निवासीगण ग्राम पीपल, थाना भोजपुर, मुरादाबाद उप्र के रहने वाले हैं।

नशे में बाइक से स्टंट करते सात गिरफ्तार


