कांवडि़यों को बांटी हजारों पानी की बोतलें व फल
विनोद धीमान
हरिद्वार। धार्मिक आस्था और सेवा भाव का अद्भुत संगम उस समय सुल्तानपुर में देखने को मिला जब जेके सुपर सीमेंट के सीएंडएफ अली सेल्स कॉरपोरेशन की ओर से कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों को शीतल जल की बोतलें व फल वितरित कर उनकी सेवा की गई। तपती धूप में जल सेवा का यह कार्य श्रद्धालुओं के लिए संजीवनी से कम नहीं था।

सेवा कार्यक्रम में कंपनी के सी एंड एफ अकरम अली, इनायत अली, जेके सुपर सीमेंट कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर सचिन गुप्ता, टेक्निकल इनचार्ज आसिफ अली, मार्केटिंग ऑफिसर शिवम गुप्ता, मार्केटिंग ऑफिसर मनमोहन अस्वाल, टेक्निकल ऑफिसर सुमित यादव, अभय सिंह,अतुल गुप्ता, नीरज धीमान, विनोद धीमान, अनुराग शर्मा, ठाकुर विवेक, अकाउंटेंट उमर अली, समून अली, सुलेमान सहित अली सेल्स कॉरपोरेशन का पूरा स्टाफ पूरी सक्रियता और समर्पण भाव से मौजूद रहा।
सेवा ही संकल्प है : सचिन गुप्ता
इस मौके पर जेके सुपर सीमेंट के एरिया सेल्स मैनेजर सचिन गुप्ता ने कहा कि कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु हमारी आस्था और संस्कृति के संवाहक हैं। उनकी सेवा करना हमारे लिए सिर्फ दायित्व नहीं, बल्कि पुण्य का अवसर है। जेके सुपर सीमेंट का प्रयास हमेशा समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का रहा है।

सामाजिक सरोकार हमारी प्राथमिकता : अकरम अली
वहीं, कंपनी के सी एंड एफ अकरम अली ने कहा कि हमारा मानना है कि एक मजबूत समाज के निर्माण में सहभागिता केवल ईंट और सीमेंट से नहीं, बल्कि सेवा और सहयोग से होती है। आने वाले समय में हम और भी सामाजिक अभियानों में भाग लेंगे।
कांवड़ यात्रा के इस पवित्र अवसर पर की गई जल सेवा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। राहगीर कांवडि़यों ने दिल से इस सेवा की सराहना की और आयोजकों को आशीर्वाद दिया।