वीडियो अपलोड कर सुनाई व्यथा, बाद मे हटाया मांगी माफी
तीर्थनगरी में सोशल मीडिया पर अपलोड हुए एक विडियो में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को लेकर भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। बाद में शख्स ने वीडियो को हटा दिया और दूसरा वीडियो डालकर पहले वीडियो के लिए माफी मांगी।
बता दें कि तीर्थनगरी ऋषिकेश निवासी एक शख्स ने भाजपा के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। विडियो में उक्त शख्स कह रहा है कि भाजपाई सुबह ही उसकी पत्नी को घर से ले जाते है ंऔर शाम होते ही छोड़ जाते हैं। उक्त विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ, हालांकि विडियो बनाने वाले कथित भाजपाई ने वह वीडियो डिलीट भी कर दी। किन्तु जब तक वीडियो हटाया गया तब तक वह आम हो चुका था और उसकी शहर में चर्चा रही।
वीडियो बनाने वाले कतिथ भाजपाई की पत्नी भी भाजपा नेत्री बताई जा रही है। ये भी बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाला शख्स शराब पीने का आदि है। इससे पूर्व भी वह एक बार शराब के नशे में आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका है। कथित नेता एक दुकान चलाता है।


