हरिद्वार। सोमवार को प्रदेश महासचिव राजेश रस्तौगी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अली आदि ने जिला मुख्यालय पहुंचकर लक्सर, खानपुर, लालढांग, भगवानपुर, बहादराबाद , ऐथल, पथरी, सेठपुर, कुड़ी नेतवाला, आन्नेकी, हेतमपुर बाढ़ पीडि़त किसानों की बर्बाद हुई फसलों तथा बाढ़ के कारण भूमि कटाव के लिए तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया। ज्ञापन पत्र की प्रति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी भेजी गई हैं।
इस अवसर पर राजेश रस्तौगी ने कहा कि एक तरफ बारिश और बाढ़ का कहर तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार की किसान के प्रति संवेदनहीनता से जिले भर का पीडि़त किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। रस्तौगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर बाढ़ व बारिश से पीडि़त किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है। कहाकि यदि सरकार ने जल्द किसानों को मुआवजा दिए जाने का ऐलान नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी पीडि़त किसानों के हक में बड़ा प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह, प्रदेश सचिव लक्ष्मी मिश्रा, मजदूर नेता मंजू रानी, मनोहर भट्ट, मोहन सैनी, अंकित चौधरी, आनंद कुमार, रोहित चौधरी, प्रजापतिं, ध्रुव भाटी आदि प्रमुख थे।


