निरीक्षण की रिपोर्ट सौंपेगे जिलाधिकारी को
हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर पर रविवार को हुए हादसे के बाद सोमवार सुबह से ही मनसा देवी में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। सुबह से ही श्रद्धालु मां मनसा देवी के दर्शन करने के लिए पैदल मार्ग और रोपवे के जरिए मंदिर पहुंचे।
ऐसे में प्रशासन ने काफी एहतियात मनसा देवी मंदिर मार्ग पर बरता। सीढ़ी मार्ग को प्रशासन ने फिलहाल पूर्ण रूप से बंद किया है। वहीं पैदल मार्ग के बाद अगर श्रद्धालु सीढ़ी वाले मार्ग से नीचे उतरना चाहें, तो वह उसका उपयोग कर सकते हैं।
एडीएम मनीष सिंह ने सीढ़ी मार्ग और पैदल मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सीढ़ी वाले मार्ग का रास्ता काफी संकरा है। एडीएम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दोनों रास्तों में कुछ ऐसे प्वाइंट्स हैं, जो काफी डेंजरस हैं, जिनमें सुधार की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्राउड मैनेजमेंट एक बहुत बड़ी समस्या है। इसके लिए जूता स्टॉल इत्यादि को फिलहाल के लिए शिफ्ट कराया गया है। आने वाले समय में क्राउड मैनेजमेंट के लिए और भी प्लान तैयार किए जाएंगे।
एडीएम ने कहा कि सोमवार सुबह किए गए निरीक्षण में इन सभी बिंदुओं की रिपोर्ट मेरे द्वारा जिला अधिकारी को तैयार कर दी जाएगी। वीकेंड्स की अगर बात की जाए, एडीएम फिलहाल सावन और वीकेंड को देखते हुए सीढ़ी वाले मार्ग को पूर्णता बंद किया जाएगा।
वहीं पुलिस द्वारा भी मनसा देवी मार्ग पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। फोर्स की संख्या पहले से अधिक लगाई गई है। क्राउड मैनेजमेंट पर भी पुलिस द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढंग से मंदिर की ओर भेजा जा रहा है।
बता दें कि मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर रविवार को हुए हादसे के बाद एहतियात के तौर पर मंदिर को कल बंद कर दिया गया था। रविवार देर शाम मंदिर फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था। हादसे के बाद मंदिर में हालात सामान्य हैं। वहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस बल भी लगाया गया है।
हादसे के बाद से पैदल आने वाले रास्ते में कुछ बदलाव करने की तैयारी मंदिर प्रबंधन और प्रशासन कर रहा है। अधिकारियों की एक टीम ने इस मामले को लेकर छानबीन की और कुछ बिंदुओं को प्रशासन के सामने रखा। इसमें सीढ़ी वाले पैदल मार्ग को अत्यधिक भीड़ के दबाव पर बंद करने जैसे कई सुझाव शामिल हैं।


