विज्ञान दिवस पर संगोष्ठी, पोस्टर, भाषण प्रातियोगिता का आयोजन

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय-विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान के विविध् आयाम विषय पर संगोष्ठी एवं विज्ञान पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रातः काल विज्ञान की महत्ता एवं विविध आयाम विषय पर संगोष्ठी में गुरुकुल के विज्ञान विषय के छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।


इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी के मुख्याधिठाता डॉ. दीनानाथ शर्मा ने समस्त छात्रों की स्पीच सुनी एवं पोस्टर विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर विज्ञान के सभी शिक्षकों को साधुवाद दिया। उन्होनें कहा कि आधुनिक युग विज्ञान का युग है। छात्रों को सदैव आगे बढने का यत्न करना चाहिए।
प्रधनाचार्य डॉ. विजेन्द्र शास्त्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विज्ञान स्पीच प्रतियोगिता की अध्यक्षता की।


इस अवसर पर ब्रह्मचारी आरव ने हम विज्ञान दिवस क्यों मनाते हैं, तरूण, समीर, नमन राजपूत, प्रशान्त, आर्यन वर्मा, नीरव, तुषार, अभिनव अविरल ने सीवी रमन पर अपने विचार व कविताएं प्रस्तुत कीं।
विज्ञान प्रदर्शनी में पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी छात्रा प्राथमिक वर्ग केशव शर्मा कक्षा 5 (प्रथम), भाग्य कक्षा 5 (द्वितीय) एवं प्रिन्स कक्षा 4 (तृतीय)। माध्यमिक वर्ग- नैतिक संधु कक्षा 7 (प्रथम), राजदीप कक्षा 8 (द्वितीय) एवं सौरभ पाल कक्षा 6 (तृतीय)। उच्चतर माध्यमिक वर्ग अविरल कक्षा 12 (प्रथम), तुषार कक्षा 9 (द्वितीय) एवं मोक्ष कक्षा 9 (तृतीय)। निबन्ध् प्रतियोगिता में विजयी छात्र माध्यमिक वर्ग समीर राज कक्षा 8 (प्रथम), तुषार सिंघल कक्षा 8 (द्वितीय) एवं आरव कक्षा 7 (तृतीय)। उच्चतर माध्यमिक वर्ग आरूष सिंघल कक्षा 10 (प्रथम), तुषार सैनी कक्षा 12 (द्वितीय) एवं आयुष भाई पटेल- कक्षा 9 (तृतीय)। भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्रा प्रशान्त कक्षा 11 (प्रथम), नमन कक्षा 12 (द्वितीय) एवं समीर राज कक्षा 8 (तृतीय)। इस अवसर पर विज्ञान के सभी प्राध्यापक, संयोजक वेदपाल सिंह, राज कमल, विजय कुमार एवं सज्जन सिंह तथा धीरज कौशिक आदि ने भी विज्ञान प्रदर्शनी में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *