हरिद्वार। शीतलहर के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार में नर्सरी से कक्षा 12 तक तक समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र 31 दिसंबर को बंद रहेंगे। मौसम विभाग के मैदानी इलाकों में येलो अलर्ट के दृष्टिगत आदेश जारी किए गए हैं। प्रभारी जिलाधिकारी के मुताबिक आदेश का उल्लंघन करने पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


31 दिसंबर को भी बंद रहेंगे नर्सरी से 12 तक के स्कूल
