मंगलवार की सुबह एक स्कूल बस बरसाती नाले में पलट गयी। बस टनकपुर पूर्णागिरि रोड पर किरोडा बरसाती नाले में पलट गई। गनीमत रही कि बस में बच्चे सवार नहीं थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के दौरान बस में ड्राइवर समेत 2 लोग ही सवार थे और दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
पहाड़ों में बारिश के कारण इन दिनों नदी नाले उफान पर हैं। जिससे हादसों का सिलसिला बढ़ गया है। टनकपुर के उफनती किरोडा बरसाती नाले में मंगलवार सुबह स्कूल बस पलट गई। हादसे के दौरान बस में केवल चालक व हेल्पर मौजूद थे। बस बच्चों को लेने के लिए टनकपुर पूर्णागिरि रोड जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों के किसी तरह बस में फंसे चालक और हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाला।
इसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी की मदद से बस को नाले से बाहर निकाला। लोगों का कहना है बारिश के दौरान किरोडा नाला उफान पर आ जाता है। राज्य गठन के बाद से ग्रामीण नाले के ऊपर पुल की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हो सकी है।