प्रयागराज। महाकुंभ मेले में संगम की रेती पर सतुआ बाबा काशी वाले को जगतगुरु रामानंदाचार्य के पद पर पट्टाभिषेक किया गया।पट्टाभिषेक कार्यक्रम में सभी अखाड़ों के संत, महंत, आचार्य मंडलेश्वर मौजूद रहे। पट्टाभिषेक जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, स्वामी राजेंद्र दास महाराज समेत सभी अखाड़ों के संत, महंत मौजूद रहे।
इस अवसर पर जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने सतुआ बाबा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि रामानंदाचार्य पद पर अभिषेक होने के बाद वह सनातन की परंपरा को इसी प्रकार आगे बढ़ते हुए देश व समाज को दिशा देने का कार्य करेंगे।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महानिर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने भी सतुआ बाबा को उनके रामानंदाचार्य बनने पर बधाई देते हुए सनातन की पताका को फहराने की बात कही। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज व राजेंद्र दास महाराज ने भी सतुआ बाबा के मंगल जीवन कीकामनाएं की।