हरिद्वार। पिता बनने जा रहा दशनामी नागा संन्यासी प्रयागराज का मूल निवासी बताया गया है। अखाड़ा सूत्रों के मुताबिक पूर्व में नागा साधु हरिद्वार के एक व्यवसायी की पुत्री को भी भगाकर ले गया था। विवाद होने पर साधु ने युवती का छोड़ा। उसके बाद दूसरी युवती के साथ साधु ने मर्यादा के विरूद्ध छिपकर विवाह रचाया। अब साधु महाशय पिता बनने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पिता बनने जा रहे साधु का भाई भी हरिद्वार में एक मंदिर में कार्य करता है।

पिता बनने जा रहा संन्यासी प्रयागराज निवासी


