हरिद्वार। प्रदेश में आई भीषण आपदा व आपदा में पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए संतों की एक बैठक बुधवार को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सभी संतो ने एक स्वर में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अधिक से अधिक धन एकत्रित कर सहायता भेजे जाने पर सहमति व्यक्त की। बैठक में संतों ने प्रदेश में आई आपदा में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
संतों ने कहा कि संत समाज आपदा में सरकार और पीड़ितों के साथ खड़ा है। संत समाज हर संभव मदद के लिए कार्य करेगा। उन्होंने ईश्वर से आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज, महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद, स्वामी कपिल मुनि, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, स्वामी अमित आनंद, स्वामी राघवेंद्र दास, स्वामी गोविंद दास, स्वामी सूर्यांश मुनि, आचार्य हरिहरानंद, स्वामी रवि देव शास्त्री, स्वामी श्याम प्रकाश, स्वामी विनोद, स्वामी ओम प्रकाश, स्वामी दिनेश दास, आचार्य अंबादत, स्वामी नारायण दास समेत कई संत, महंत, महामंडलेश्वर उपस्थित रहे।


