हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष तथा श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने आज से काशी में आरंभ होने वाली संस्कृति संसद से पूर्व भगवान विश्वनाथ का अभिषेक कर लोक कल्याण की कामना की।
भगवान काशी विश्वनाथ का अभिषेक करने के बाद श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने बताया कि 2 से 5 नवंबर तक आरंभ होने वाली संस्कृति संसद में सनातन धर्म, संस्कृति देश और सामाजिक मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा, जिसमें देश के 27 राज्यों के करीब 1800 वरिष्ठ संत हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्कृति संसद में निकलने वाला निष्कर्ष देश, समाज को नई दिशा देगा और भारत विचारों के आधार पर विश्व गुरु के पद पर आसीन होगा। इस अवसर पर उनके साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत राजेंद्र दास महाराज वह अन्य संत गण मौजूद रहे।