हरिद्वार। शिवालिक नगर की सीवरेज, सड़क, पानी की टंकी, नालिया और पानी की निकासी सम्बंधित समस्याओ को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता व राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह को ज्ञापन दिया ज्ञापन मे
संजीव चौधरी ने कहा कि टिहरी विस्थापित कालोनी, सुभाष नगर, रामधाम, नवोदय नगर, देव नगर आदि एरिया मे पानी की टंकी की बहुत जरूरी है। पूरे एरिया मे सीवरेज डाली जानी आवश्यक है। साथ ही बरसात मे पूरे एरिया मे सड़क व नाली ना होने से जलभराव बहुत ज़्यादा हुआ है जिसके चलते घरो व दुकानो मे पानी भरा हुआ है और पानी भरने से भारी मात्रा मे लोगो का नुक़सान हुआ है चौधरी ने कहा की इस एरिया मे सड़के और नालिया बनाया जाना बहुत ज़रूरी है। स्ट्रीट लाइट ना होने के चलते शाम से ही अंधेरा हो जाता है और कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है।
चौधरी ने कहा की पूर्व मे भी भाजपा सरकार बनने के बाद से काफ़ी विकास के काम हुए है, पर अभी काफ़ी अधूरे भी है जिनको कराया जाना बहुत ज़रूरी है। एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह ने सभी समस्याओ को हल करने का आश्वासन देते हुए कहा की सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और सम्बन्धित विभागो को निर्देशित किया जाएगा उन्होंने कहा विकास मे कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।