हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने प्रस्तावित हरिद्वार कोरिडोर के लिए सीसीआर से दक्ष मंदिर तक गंगा किनारे बनाए जाने की बात कही है। उन्होंने कहाकि यहां कोरिडोर बनाने से लोगों का नुकसान भी कम होगा और व्यय में भी कमी आएगी।
भाजपा नेता संजय गुप्ता ने कहाकि हरिद्वार पौराणिक नगरी है। इसी के साथ कनखल नगरी वह स्थान है, जो भगवान शिव की ससुराल है। यह वही स्थान है जहां सृष्टि का पहला शिवलिंग भगवान श्री दक्षेश्वर के रूप में स्थापित हुआ था। इस कारण से हरिद्वार के साथ पौराणिक नगरी कनखल का विकास होना भी अनिवार्य है।
कहाकि पौराणिक नगरियों को विशिष्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने जहां काशी, अयोध्या, उज्जैन का उनकी गरिमा के अनरूप विकास किया है, ठीक वैसा ही वह हरिद्वार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
संजय गुप्ता ने कहाकि कोरिडार में आम जनता का हित भी ध्यान में रखकर सरकार कार्य करेगी। उन्होंने सुझाव देते हुए कहाकि सरकार को मेला नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) से डामकोठी, शंकराचार्य चौक, पहाड़ी बाजार होते हुए श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर तक कोरिडोर बनाना चाहिए। जिससे आम जनता को भी परेशानी कम होगी और कोरिडोर में व्यय भी कम आएगा। इसके साथ ही कोरिडोर सीधा भी बनेगा, जिससे तीर्थनगरी के सुंदरता में चार चांद लगेंगे।
बस स्टैण्ड के संबंध में संजय गुप्ता ने कहाकि बस स्टैण्ड को वहीं रहना चाहिए। यदि बस स्टैण्ड शिफ्ट करना जरूरी हो तो बस स्टैण्ड को बैरागी कैंप में बनाया जाना उचित रहेगा। कारण की कुंभ व अन्य बड़े पर्वों पर बस स्टैण्ड बैरागी कैंप में ही बनता है। कहाकि कनखल नगरी विकास से अछूती सी रही है। इस कारण से इसका विकास किया जाना जरूरी है। यदि कोरिडोर सीसीआर से शंकराचार्य चौक और दक्ष मंदिर तक बनाया जाता है तो इससे निश्चित रूप से कनखल का विकास होगा।


