हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता हरिद्वार संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का बना चुके हैं, जिसके चलते शहर, देहात में उनके जनसंपर्क व जनसभाओं का दौर जारी है। इसी सिलसिले में बीते रोज उन्होंने ग्राम टिकोला में जनसभा की। गांव पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने संजय गुप्ता का जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने हमारा सांसद कैसा हो इसके जमकर नारे लगाए।
सभा को संबोधित करते हुए संजय गुप्ता ने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और ग्रामीणों की हर समस्या को भली-भांति जानते हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि जनता जो भी कार्य उन्हें बताएगी उसको वह हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज सनातन को बदनाम करने का बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। सनातन को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है, किंतु सनातन अनादि है और आगे भी रहेगा।
उन्होंने कहा कि आज विश्व के सभी देश भारत भारत का लोहा मान रहे हैं, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के कारण ही भारत विश्व गुरु के पद पर आसीन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से अपना परचम लहरा कर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन होंगे।
उन्होंने कहा कि जनता ने जब भी उन्हें जो जिम्मेदारी दी उसका उन्होंने पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा के साथ निर्वाह किया। उन्होंने कहा कि जनता के लिए उनके दरवाजे सदा ही खुले हैं। जनता जो आदेश करेंगी वह उसका पालन करेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में राजनीतिक दल जुट गए हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी नेताओं द्वारा की जा रही है। हरिद्वार सीट से भाजपा की ओर से कई नेता दावेदार हैं, किंतु सूत्रों के मुताबिक जो खबर आ रही है उसमें स्वामी यतीश्वरानंद और संजय गुप्ता ही दावेदार बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक संजय गुप्ता की तैयारी को देखते हुए उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है सबसे अधिक है। क्षेत्र की जनता और उनके समर्थकों में भी संजय गुप्ता को लोकसभा से टिकट देने की मांग करते हुए तैयारी शुरू कर दी है। ग्राम टिकोला में आयोजित जनसभा भी उसी कड़ी का हिस्सा है।


