हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विधानसभा से पूर्व विधायक आज विद्यालय में बच्चों को भारतीय सामग्री वितरित की। इस दौरान विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ ने भाजपा नेता संजय गुप्ता का स्वागत किया।

इस अवसर पर बच्चों को संजय गुप्ता ने कहा कि विद्या से बड़ा कोई अनमोल धन नहीं है। बिना विद्या के व्यक्ति पशु के समान है। उन्होंने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए कहा व्यक्ति को जीवन में कभी असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। असफलता मिलने पर लक्ष्य प्राप्ति के लिए तब तक प्रयास करें जब तक उसे प्राप्त नहीं कर लें।

उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम असफलता से मायूस होकर ऋषिकेश गंगा तट पर निराश होकर बैठे थे वहां प्रेरणा मिली और वह अपने लक्ष्यतट की प्राप्ति में लगे और उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया और भारतवर्ष का पूरी दुनिया में नाम रोशन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को काफी पेंसिल रबर के साथ खाद्य सामग्री वितरित कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपने पढ़ाई का खर्च वह नहीं कर सकते हैं उसके लिए वह मदद करेंगे।