प्रदेश सरकार की घोषणाओं को बताया विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने राज्य स्थापना दिवस स्कूली बच्चों के बीच मनाया। इस दौरान उन्होंने राजकीय विद्यालय नं. 3 ज्वालापुर में बच्चों को बैग वितरित कर उन्हें शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य निर्माण में बड़े होकर योगदान देने की बात कही।
संजय गुप्ता ने बैग वितरण से पूर्व बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनसे मन लगाकर पढ़ने की बात कही। उन्होंने कहाकि शिक्षा ही एक ऐसा धन है, जिसे कोई चोरी नहीं कर सकता और इसे जितना बांटा जाए तो वह और अधिक बढ़ती है। इस दौरान उन्होंने करीब चार सौ बच्चों को बैग विवरित किए।
उन्होंने सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हएु राज्य सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं को राज्य के चहुमुखी विकास तथा देश का नम्बर एक राज्य बनने की दिशा में बढ़ने वाला कदम बताया।
संजय गुप्ता ने कहाकि धामी सरकार ने वर्ष 2030 तक 50 से अधिक आबादी वाले गांवों में सड़क पहुंचाने, उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए महिला नीति को यथाशीघ्र अधिसूचित किये जाने, युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशिष्ट युवा नीति बनाई जाने, आगामी राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड के जो खिलाड़ी मेडल जीतेंगे, उनकों पुरस्कार हेतु नियत धनराशि के बराबर की धनराशि राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त रूप से प्रदान करने, उत्तराखण्ड से बाहर देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए प्रतिवर्ष नवंबर माह में राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस आयोजित करने, प्रतिवर्ष जनवरी माह में विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए अन्तराष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी दिवस का आयोजन करने, सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कान्ट्रैक्टर एवं अभियन्ताओं का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के लिए विशेष प्रक्रिया बनाई जायेगी इसके साथ ही महिलाओं को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की देखभाल हेतु ’मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन सहायता प्रदान करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ करने की घोषणा की है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इन घोषणाओं ने निश्चित रूप से प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी प्रदेश उन्नति के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा।