मेयर पद के लिए जनता की पहली पसंद बने संजय गुप्ता

हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में नगर निगम के चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दलों में मेयर का चुनाव लड़ने के इच्छुक अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। अन्य दलों की बात छोड़ दें तो आप से संजय सैनी तैयारियों में हैं। जबकि भाजपा में मेयर के टिकट के लिए लम्बी लिस्ट है। कई नेता चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, किन्तु सबसे बड़ी बात यह की जहां नेता टिकट पाने की लालसा में है। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता को क्षेत्र की जनता मेयर पद का प्रत्याशी देखना चाहती है।


लक्सर क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक रहे चुके संजय गुप्ता लम्बे समय से हरिद्वार क्षेत्र में लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं। सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र में संजय गुप्ता की अच्छी पकड़ है। सबसे बड़ी बात यह कि संजय गुप्ता ने अपने कार्यों के द्वारा महिलाओं और युवाओं के बीच अपनी अच्छी पैठ बना ली है। घर-घर में संजय गुप्ता के नाम की चर्चा अब आम हो चुकी है।
इसका सबसे बड़ा कारण है कि संजय गुप्ता का बच्चों के प्रति प्रेम और उनको शिक्षा में मदद करना है।

हरिद्वार क्षेत्र का ऐसा कोई विद्यालय शेष नहीं जहां संजय गुप्ता ने स्कूली बच्चों के लिए कुछ किया न हो। समय-समय में स्कूलों में जाकर बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण, बच्चों के लिए टिफन बॉक्स, ड्रेस व गरीब बच्चे, जो शिक्षा पाने में असमर्थ हैं उनकी आर्थिक रूप से मदद करना। इस कारण से क्षेत्र का प्रत्येक बच्चा व उसके अभिभावक संजय गुप्ता के नाम से परिचित हैं। इतना ही नहीं सदिर्याें में बच्चों को गर्म कपड़े, स्कूल ड्रेस तथा महिलाओं को गर्म कपड़े वितरित करना संजय गुप्ता का शौक है। इसी कारण वे प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी स्कूल, कालेज में जाकर बच्चों को उनकी जरूरत का सामान वितरित करते रहते हैं। ऐसे में प्रत्येक परिवार में अपने कार्यों के कारण संजय गुप्ता की पैठ बन चुकी है।


अभिभावकों का कहना है कि संजय गुप्ता बच्चों की शिक्षा के प्रति खासे संजीदा हैं। यदि वे शहर के मेयर बनते हैं तो क्षेत्र का विकास होना लाजमी है। वहीं क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी के प्रति भी उनकी सोच स्पष्ट है। वे शहर को नशा मुक्त व तीर्थ की मर्यादा के अनुरूप इसकी छवि बनाने की कोशिश में हैं। ऐसे में संजय गुप्ता को लेकर क्षेत्र की जनता संजीदा है और वह संजय गुप्ता को आसन्न चुनावों में मेयर पद का प्रत्याशी देखना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *