हरिद्वार। शहर से देहात तक बिजली की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली कोढ़ में खाज का काम कर रही है। जिस कारण से लोग परेशान हैं। सबसे अधिक समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। जिस कारण से ग्रामीण व किसान परेशान हैं।
ग्राम एथल बुजुर्ग में काफी लंबे से जनमानस को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिस कारण से गांव में लोगों में आक्रोश बना हुआ था। ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया, किन्तु नतीजा ढाक के तीन पात वाला रहा।
इसी दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या से लक्सर क्षेत्र से पूर्व विधायक संजय गुप्ता को अपनी पीड़ा बतायी। संजय गुप्ता ने गांव पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और विद्युत स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता कर बिजली की समस्या का तत्काल समाधान कराया। संजय गुप्ता ने बिजली की समस्या को लेकर चल रहे ग्रामीणों का धरना समाप्त करवाया। ग्रामीणों से समस्या के तत्काल निराकरण पर संजय गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान संजय गुप्ता ने कहाकि प्रदेश की धामी सरकार किसानों, मजदूरों के हितों के लिए कार्य कर रही है। उनका कहना था कि जैसे ही उन्हें ग्रामीणों की समस्या के संबंध में पता चला तो वे तत्काल ग्रामीणों के बीच पहुंचे और समस्या का तत्काल निराकरण कराया। उन्होंने कहाकि यह उनका दायित्व है की जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहाकि कार्य के प्रति लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा।


