हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि वह पार्टी के समर्पित सिपाही थे, है और रहेंगे। पार्टी और प्रत्याशी उनके लिए सर्वोपरि है। भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए वह तन, मन, धन से समर्पित होकर कार्य करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह उत्तराखंड में भाजपा के उम्मीदवारों की पांचो सीट पर विजय श्री दिलाकर 400 पार के भाजपा के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र में सरकार बनाएं।
बता दें की लोकसभा के लिए टिकट की दौड़ में संजय गुप्ता व त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम सबसे ऊपर था। हाईकमान ने त्रिवेंद्र सिंह के नाम पर मुहर लगाई।
बता दें की त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट दिए जाने के बाद यह चर्चा आम हो रही थी, कि संजय गुप्ता समेत कुछ नेता नाराज हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर संजय गुप्ता ने बताया कि कौन प्रत्याशी है, यह मायने नहीं रखता। वह पार्टी के समर्पित सिपाही हैं और जिस प्रत्याशी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है वह उसके लिए समर्पित भाव से काम करेंगे।
बता दें कि संजय गुप्ता जमीन से जुड़े नेता है और आम जनता के साथ समूची हरिद्वार लोकसभा लोकसभा क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ है। उनके समर्थक इस बार उन्हें लोकसभा में देखना चाहते थे, किंतु हाई कमान ने उन्हें कोई और जिम्मेदारी देने की सोचते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना उम्मीदवार बनाया। उन्होंने कहा कि जो पार्टी का आदेश है उसी के अनुसार वह कार्य करेंगे। क्षेत्र की जनता उन्हें बेहद स्नेह करती है इस कारण उनकी जो भावनाएं थी वह जनता ने व्यक्त की, किंतु जो पार्टी का आदेश है वह उनके लिए सर्वोपरि होगा।


