संतों ने किया देश के शहीदों का श्राद्ध तर्पण

हरिद्वार। तीर्थनगरी के संत समाज ने एक अनोखी पहल करते हुए देश के लिए शहीद हुए जवानों और आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वालों के निमित्त श्राद्ध तर्पण किया। पितृ पक्ष की अमावस्या को पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया जा रहा है। पितृ अमावस्या पर संतों ने देश के वीरों और शहीद हुए जवानों का हरिद्वार के कश्यप घाट पर तर्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मानंद गिरि महाराज ने इस दौरान कहा कि आज राष्ट्र के प्रति समर्पित महा बलिदानियों का जिन्होंने अपने धर्म राष्ट्र, स्वाभिमान व अपनी बहन बेटियों की रक्षा करते हुए बलिदान दिया है। उन्हीं के लिए हमारे द्वारा आज मां गंगा में उनका तर्पण पूरे विधि विधान से किया गया है।


इस दौरान मां गंगा से प्रार्थना की गई कि जिस तरह से उन्होंने अपना बलिदान देकर देश की रक्षा की है, देश में रहने वाले प्रत्येक मनुष्य की भी रक्षा की है, भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उन्होंने कहा कि यह श्राद्ध तर्पण करके हम यह भी संदेश देना चाहते हैं कि आज के समय में जो युवा पीढ़ी अपने धर्म और देश के लिए शहीद हुए वीरों को भूल गई है, उन्हें याद करें। जिस तरह से उन्होंने राष्ट्र धर्म अपनाया है, वह भी राष्ट्रीय हित में कार्य करें और राष्ट्र को ही अपना सर्वोपरि समझें।


स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि आज हमने मां गंगा के तट पर पितृ अमावस्या के दिन इस देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सभी वीर जवानों का तर्पण किया है। उन्होंने कहा कि इस देश को आजाद कराने में कई वीर जवान शहीद हुए। इतना ही नहीं देश आजाद होने के बाद भी असंख्य वीर जवानों ने इस देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। उन सभी को आज याद करते हुए हमने गंगा में उनका तर्पण इत्यादि पूरे विधि विधान से किया है। युवा पीढ़ी को यह संदेश देने का कार्य किया है कि जिस तरह से इन वीर जवानों ने अपने देश के लिए शहादत दी और आज भी इनका नाम अमर है, युवाओं को भी इनसे सीखना चाहिए और इन्हीं के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पूरी देशभक्ति की भावना के साथ देश के लिए शहीद हुए सभी वीर जवानों का तर्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *