हरिद्वार के प्रणय दीक्षित को दादा साहेब फाल्के मोटिवेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित

हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े पहले युवा है यह सम्मान पाने वाले प्रणय


हरिद्वार। देश और दुनिया में फैशन-शो में धूम मचाने वाले हरिद्वार के रहने वाले तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े युवा प्रणय दीक्षित को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में दादा साहेब फालके इंटरनेशनल मोटिवेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें एक ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र एवं स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार पंजाबी संगीत की दुनिया के सितारे सरदार बलजीत सिंह गोल्डन मैन ने दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन एमबीएम प्रेजेंट्स ग्रुप मुंबई द्वारा किया गया था। इस मौके पर एमबीएम ग्रुप के अध्यक्ष अमोल तलवालकर मौजूद थे।


प्रणय दीक्षित को यह पुरस्कार कला और मनोरंजन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को आगे बढ़ाने तथा खुद भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए फैशन शो करने के लिए मिला है। प्रणय दीक्षित 20 साल से फैशन शो की दुनिया में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति से जुड़े फैशन शो भारत के अलावा सिंगापुर, दुबई, ऑस्ट्रेलिया कनाडा मलेशिया लंदन तथा अन्य बड़े देशों में कई बड़े देशों में किए हैं। और उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान मिले हैं। परंतु फैशन शो की दुनिया में सबसे बड़ा दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल मोटिवेशनल पुरस्कार पहली बार मिला है। प्रणय दीक्षित ने बताया कि यह पुरस्कार मिलना उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई है और अभी जल्दी ही भारत में भारतीय संस्कृति और पर्यावरण से जुड़े कई फैशन शो आयोजित करेंगे।


प्रणय दीक्षित को यह पुरस्कार मिलने पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रणय दीक्षित को यह सम्मान मिलने से तीर्थ पुरोहित समाज ही नहीं बल्कि समस्त हरिद्वार वासियों को गौरव का अनुभव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *