धर्म संसद हेट स्पीच मामला: सागर सिंधु महाराज को भी मिली हाईकोर्ट से जमानत

हरिद्वार। धर्म संसद हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार स्वामी दिनेशानंद भारती को आज हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। बता दें कि इसी मामले में जितेन्द्र नारायण त्यागी को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दे दी थी। जिनकी आज हरिद्वार जेल से रिहाई हुई। बता दें कि 27 अप्रैल को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में हरिद्वार पुलिस ने दिनेशानंद भारती उर्फ सागर सिंधु महाराज को गिरफ्तार किया था। हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दिनेशानंद भारती को कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। आज उन्हें हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है। स्वामी आनंद स्वरूप ने बताया कि आज हाईकोर्ट से स्वामी दिनेशानंद भारती को जमानत मिल गयी है। वहीं, हमारे एक और योद्धा जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के लिए भी खुशी का दिन है। जहां एक तरफ जितेंद्र नारायण त्यागी जेल से जमानत पर रिहा हो गए हैं। वहीं, दिनेशानंद भारती को भी जमानत मिल गई है। सत्य भले ही समय लेता है, लेकिन हमेशा सत्य की जीत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *